23 January 2026

प्रैक्टिकल में आनाकानी पर डिबार हो सकते हैं स्कूल

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार से शुरू होगी। पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडलों में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, दो से नौ फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।



बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथियों में यदि कोई विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा कराने में आनाकानी करता है तो ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे तीन वर्ष के लिए डिबार किया जा सकता है। प्रयोगात्मक परीक्षकों को ऐसे विद्यालयों की सूचना संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव को तत्काल लिखित रूप में देने को कहा गया है। परीक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड भी ले जाना अनिवार्य होगा।


सभी परीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा की अवधि में प्रतिदिन प्रधानाचार्य एवं आंतरिक परीक्षक के साथ प्रयोगशाला में उपस्थित होकर फोटो एवं जियो पैरामीटर्स को मोबाइल ऐप के जरिए अनिवार्य रूप से अपलोड करें। परीक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा की अवधि में परीक्षार्थियों के प्राप्तांक उसी दिन यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। परीक्षकों को प्रैक्टिकल के बाद उत्तरपुस्तिकाएं अपने संरक्षण में परीक्षा की तिथि से एक साल तक सुरक्षित रखना होगा।