23 January 2026

एस०आई०आर० में नोटिस प्राप्त होने के पश्चात सुनवाई के समय जमा होने वाले अभिलेख का विवरण

 

एस०आई०आर० में नोटिस प्राप्त होने के पश्चात सुनवाई के समय जमा होने वाले अभिलेख का विवरण


1. यदि मतदाता का जन्म 01.07.1987 से पूर्व हुआ हो तो इनमें से कोई एक अभिलेख जमा करना है।


2. यदि मतदाता का जन्म 01.07.1987 से 02.12.2004 के मध्य हुआ है तो इनमें से एक अपना तथा एक माता/पिता का कुल 02 अभिलेख जमा करना है-


3. यदि मतदाता का जन्म दिनांक 02.12.2004 के बाद हुआ है तो इनमें एक स्वयं का एवं एक अपने पिता का एवं एक अपने माता का कुल 03 अभिलेख जमा किया जायेगा-


1. जन्म प्रमाण-पत्र


2. हाई स्कूल का सर्टिफिकेट


3. निवास प्रमाण-पत्र


4 जाति प्रमाण-पत्र


5. परिवार रजिस्टर का नकल


6. पासपोर्ट


7. नौकरी पेश/रिटायर्ड का पहचान-पत्र


8. बिहार के मतादाता सूची का अंश पिछला एस०आई०आर० का