प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) कला विषय की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को गोरखपुर और कानपुर के 26 केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में कराई जाएगी। शनिवार को ही गोरखपुर और कानपुर के 28 केंद्रों पर तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में कृषि/उद्यानकर्म की परीक्षा प्रस्तावित है। 25 जनवरी को केवल कानपुर के 21 केंद्रों पर पहली पाली में उर्दू व नौ केंद्रों पर दूसरी पाली में संगीत विषय की परीक्षा होगी। एलटी कला के 578 पदों के लिए 19748 व कृषि/उद्यानकर्म के 14 पदों के लिए 11753 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उर्दू के 120 पदों के लिए 8765 जबकि संगीत के 65 पदों के लिए 3729 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
23 January 2026
स. अध्यापक कला और कृषि की परीक्षा कल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) कला विषय की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को गोरखपुर और कानपुर के 26 केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में कराई जाएगी। शनिवार को ही गोरखपुर और कानपुर के 28 केंद्रों पर तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में कृषि/उद्यानकर्म की परीक्षा प्रस्तावित है। 25 जनवरी को केवल कानपुर के 21 केंद्रों पर पहली पाली में उर्दू व नौ केंद्रों पर दूसरी पाली में संगीत विषय की परीक्षा होगी। एलटी कला के 578 पदों के लिए 19748 व कृषि/उद्यानकर्म के 14 पदों के लिए 11753 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उर्दू के 120 पदों के लिए 8765 जबकि संगीत के 65 पदों के लिए 3729 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

