बहराइच।
पीएम पोषण योजना के अंतर्गत बेसिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को लंबे समय से मानदेय न मिलने के कारण आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दर्जनों रसोइयों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द भुगतान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहीं रसोइयों का कहना है कि वे नियमित रूप से विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कई महीनों से उन्हें पूरा मानदेय नहीं दिया गया है। किसी को चार महीने तो किसी को छह महीने से भुगतान लंबित है, जिससे उनका घरेलू बजट पूरी तरह बिगड़ गया है।
रसोइयों ने बताया कि सीमित मानदेय में परिवार का पालन-पोषण करना पहले ही मुश्किल है, ऊपर से भुगतान में देरी ने उनकी आर्थिक परेशानियाँ और बढ़ा दी हैं। कई रसोइयों ने कहा कि समय पर मानदेय न मिलने से घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई और जरूरी जरूरतें पूरी करना कठिन हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा के भीतर मानदेय जारी नहीं किया गया, तो वे कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी।

