03 January 2026

मदरसा छात्रों की बोर्ड परीक्षा नौ से होगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा नौ फरवरी से 14 फरवरी तक होंगी। बोर्ड ने अरबी फारसी मुंशी-मौलवी (सेकेण्डरी) और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में होगी और छह दिनों में परीक्षा पूरी हो जाएगी।



नौ फरवरी को पहली पाली में सुबह आठ से नौ बजे की पाली में थियोलॉजी (शिया/सुन्नी) सभी स्तरों के लिए। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो पांच बजे में भी थियोलॉजी की परीक्षा होगी।