यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का विषयवार कराया जाए मूल्यांकन, केंद्रों पर न लगे भीड़




यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का विषयवार कराया जाए मूल्यांकन, केंद्रों पर न लगे भीड़
5 मई से शुरू होने वाले यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से पहले यूपी गवर्नमेंट ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं दिशानिर्देशों में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह किसी भी स्थिति में मूल्यांकन केंद्रों पर भीड़ जमा न होने दें, साथ ही परीक्षकों को विषयवार केंद्रों पर बुलाएं ।
परीक्षा मूल्यांकन केंद्र के सभी प्रभारियों को यह निर्देश भी दिया गया है कि किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न होने दें, कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों/ परीक्षकों के बीच की दूरी कम से कम 2 मीटर रखी जाए.
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने डीएम के नाम भेजे गए पत्र में जानकारी दी है कि परीक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कोरोनावायरस की ट्रेकिंग के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य से एप्लीकेशन डाउनलोड किया है या नहीं यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। तो वहीं दूसरी ओर मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है। 
ऐसे में शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं।