UPTET EXAM CENTER:- 28 को होगी टीईटी परीक्षा, जिले में 26 केंद्र प्रस्तावित

महाराजगंज:
डीएम सत्येंद्र कुमार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में परीक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर समय से कोविड प्रोटोकाल व व्यवस्थाओं को पूरा करा ली जाए। परीक्षा 28 नवंबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।


बैठक में परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा मांगे गए 24 विद्यालयों के सापेक्ष 26 विद्यालयों को चयनित करते हुए उनकी सूची प्राधिकरण को भेजने का निर्णय किया गया। इसमें से प्राधिकरण द्वारा अंतिम परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में प्रथम पाली में प्राथमिक विद्यालयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। इसमें कुल 12504 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि द्वितीय पाली में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए लगभग 6000 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से 12:30बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। बैठक में एडीएम पंकज कुमार वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, बीएसए ओपी यादव आदि मौजूद रहे।
परीक्षा के लिए ये केंद्र प्रस्तावित

राजकीय कन्या इंटर कालेज धनेवा धनेई, डॉक्टर भीमराव अम्बेडर राजकीय महाविद्यालय धनेवा धनेई, राजकीय कन्या इंटर कालेज धनेवा धनेई, जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज,शिव जपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली बाजार, दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक बाजार, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मथुरानगर, पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, सेंट जोसेफ स्कूल चौक रोड, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज महराजगंज, विशप एकेडमी महराजगंज, कार्मल इंटर कालेज धनेवा धनेई, लिटिल फ्लावर स्कूल धनेवा धनेई, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार, आईटीएम चेहरी, स्वर्ण प्रभा डिग्री कालेज आनंदनगर, झिनकी देवी स्मारक महाविद्यालय धानी ढाला, परमेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय मथुरानगर, नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर, एमपी पब्लिक स्कूल मथुरानगर, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा, दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयागनगर भैंसा, श्री बजरंगी सिंह इंटर कालेज घुघली।