लखनऊ : प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह में उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा छह से आठ तक में पढ़ने वाले छात्रों में जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं कराई गई। बेसिक शिक्षा विभाग ने 21 जिलों से कार्यक्रमों की सूचना गूगल शीट पर मांगी थी, उनमें से केवल नौ जिलों ने ही रिपोर्ट भेजी है। आगरा, मैनपुरी, बुलंदशहर, हमीरपुर, कन्नौज, प्रयागराज, कौशांबी, पीलीभीत, मुरादाबाद, लखनऊ, उन्नाव व जौनपुर से सूचना नहीं मिली है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि ब्लाक स्तरीय सड़क सुरक्षा की समीक्षा के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय मुख्यालय पर बैठक हुई, इसमें कहा गया कि ब्लाकवार प्रतियोगिता कराने के बाद विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार की धनराशि दिए जाने के लिए संबंधित जिले के बीएसए की ओर से संभागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। अधिकांश जिलों के बीएसए ने अब तक अधिकारियों को सूची उपलब्ध नहीं कराई है इससे छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में पुरस्कार धनराशि देने में विलंब हो रहा है।