शिक्षकों का वेतन एवं शिक्षामित्रों का मानदेय रुका, जानिए क्या है पूरा मामला, पढ़े सूचना
शिक्षा पदाधिकारी अमानीगंज ने प्राथमिक विद्यालय अकमा के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद कराने पर स्कूल की दो शिक्षिकाओं समेत दो महिला शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटकी है.प्रखंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने दो शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए शिक्षा मित्रों का मानदेय भुगतान रोक दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमानीगंज संजय गुप्ता ने शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अकमा का औचक निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय को बंद पाया. इसके बाद बीईओ ने स्कूल के सहायक शिक्षक शैलेंद्र कुमार व अनामिका शुक्ला, स्कूल की शिक्षा मित्र गायत्री सिंह व नीलम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के साथ रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी थी. इसी के आधार पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.