एक लाख से ज्यादा टीईटी परीक्षार्थियों ने बसों से मुफ्त सफर किया

प्रदेश भर एक लाख से ज्यादा टीईटी परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों से मुफ्त सफर किया। सोमवार को परीक्षार्थियों के सफर का जो आंकड़ा जारी किया गया उसके अनुसार लखनऊ से आठ हजार से ज्यादा और प्रदेश भर में संख्या एक लाख के पार रही। इन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के आधार पर इनके सफर की गणना की गई। काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने दोनों दिशाओं से बसों से सफर किया।


23 जनवरी को आयोजित परीक्षा की तारीख से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक नि:शुल्क सफर अनुमान्य किया गया था। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि प्रदेश भर में कितने टीईटी परीक्षार्थियों ने बसों से सफर किया, इसका सही ब्यौरा मंगलवार शाम तक सामने आएगा।

टीईटी परीक्षार्थियों के लिए 22 व 23 जनवरी को सिटी बसें भी फ्री रहीं। लखनऊ में चार हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफर किया।