20 January 2022

शिक्षक व अन्य कर्मी 15 से 17 फरवरी तक पोस्टल बैलेट से वोटिंग





कन्नौज : आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी व कर्मचारी मतदान से वंचित नहीं रहेंगे। ऐसे मतदाताओं को पोस्ट बैलेट पेपर से 15 से 17 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। यह बातें उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने अफसरों से कही। बुधवार देर शाम उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि रेलवे, रोडवेज, एंबुलेंस, अस्पताल, डाकघर, बिजली विभाग, बीएसएनएल, ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी व कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। इन्हें 15, 16 व 17 को मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ऐसे मतदाताओं प्रारूप 12 (घ) दिया जाएगा, जिसे भरकर उपलब्ध कराएंगे फिर डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे।