20 January 2022

शिक्षक भर्ती पर भी कोरोना का संकट

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती भी प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। शिक्षक भर्ती के लिए 22 दिसंबर को व्यवहार एवं संज्ञानात्मक केंद्र यानी सीबीसीएस में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू हो चुका है। इसके बाद शीतावकाश, फिर दस जनवरी से 22 जनवरी तक के लिए विवि को बंद कर दिया गया है।


इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के कुल 596 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं। इसके अलावा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के कुल 632 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों के सापेक्ष 412 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसी बीच कोरोना के चलते विवि बंद कर दिया गया। पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि केंद्र सरकार एवं यूजीसी के कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए भर्ती के लिए स्क्रीनिंग की प्रक्रिया की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर साक्षात्कार होंगे।