टीईटी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य


बस्ती: 23 जनवरी को आयोजित यूपीटीईटी में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड प्रवेश पत्र के साथ आनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र को लाना अनिवार्य है। यह जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने दी है। प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति एवं संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/ सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति लाना भी अनिवार्य है।


शूचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी ढंग से यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा रविवार को दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के लिए तथा दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होंगी। बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा। तय समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी परीक्षा आरम्भ होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंच जाए।