नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों की अधिसूचना आज

लखनऊ : विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ दूसरे चरण के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इकतालिस) मतदाता हैं। इसमें 1,07,61,476 पुरुष व 93,79,704 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक निर्धारित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी है।


पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम मौका राब्यू,लखनऊ: विधान सभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। गुरुवार को 205 उम्मीदवारों ने विभिन्न जिलों में नामांकन दाखिल किए हैं और अब तक कुल दावेदारों की संख्या बढ़कर 388 हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद ही हर सीट पर दावेदारों की अधिकृत संख्या सामने आएगी।