पिछड़े वर्गों को भी पदोन्नति में मिले आरक्षण: अवधेश

 लखनऊ : विधान सभा चुनाव में आरक्षण का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाने की तैयारी है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि दलितों के साथ पिछड़े वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण देने की


व्यवस्था बहाल की जाए। आरक्षण समर्थक 86 सुरक्षित सीटों से वर्तमान में जीते हुए विधायकों व 17 सांसदों से सवाल पूछेंगे कि जब लोकसभा का सत्र चल रहा था, तब आप पदोन्नति बिल पर मौन क्यों थे? प्रदेश में जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दलित कार्मिकों को रिवर्ट किया गया उस समय वे चुप क्यों थे? संयोजक केबी राम, आरपी केन, एसपी सिंह, अनिल कुमार, अजय कुमार, अंजनी कुमार, प्रेमचंद्र, ¨बदा प्रसाद, एसके बिमल, पीएन प्रसाद, अश्वनी कुमार, जगदीश प्रसाद, अर¨वद फर्सोवाल ने कहा कि 10 वर्ष पहले प्रदेश में पदोन्नतियों में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त हुई, लगभग दो लाख दलित कार्मिकों को रिवर्ट करके उन्हें अपमानित किया गया।