सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिए जाएंगे


अखिलेश यादव ने वादा किया कि सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिए जाएंगे। सपा सरकार के लैपटाप अभी भी चल रहे है जबकि भाजपा के टैबलेट खराब हो गए है। नौकरी और रोजगार पर सपा सरकार का फोकस रहेगा। जिन बच्चों को लैपटॉप मिला था वे अपना रोजगार कर रहे हैं। आने वाला समय आईटी सेक्टर के विस्तार का है। हमने लैपटॉप दिए लखनऊ में एचएएल को लाए अब दूसरी आईटी कंपनियों को लाएंगे। चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सपा तय करेगी कि चुनाव कहां से लड़ना है। सपा आगे है और हमारी सरकार बनने वाली है।




अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर कैसे आए इस पर काम करने की जरूरत है। जब अर्थव्यवस्था अच्छी होगी तो प्रदेश में खुशहाली आएगी।