प्रयागराज : स्टेनली रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) द्वितीय के दफ्तर में घुसकर कुछ लोगों ने गुरुवार शाम जमकर उपद्रव किया। डीआइओएस (द्वितीय) नरेंद्र शर्मा को कुर्सी से खींचते हुए गाली-गलौज की और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए कागजात फाड़ डाले। विरोध करने पर दूसरे कर्मचारियों पर हमला करने प्रयास किया। घटना से परेशान डीआइओएस ने डीएम, एसएसपी और कर्नलगंज पुलिस को शिकायत दी। पुलिस जांच कर रही है। नरेंद्र शर्मा उप शिक्षा निदेशक
माध्यमिक प्रयागराज मंडल का भी कार्यभार देख रहे हैं। उनका आरोप है कि गुरुवार शाम वह डाक्टर के पास दवा लेने के लिए गए थे। शाम करीब पौने पांच बजे एक अंजान नंबर से फोन आया और उस शख्स ने बताया कि दफ्तर में मौजूद है। जब वह पहुंचे तो पांच लोग कार्यालय के भीतर मिले। उन्हें देखते ही गाली-गलौज करने लगे। कहा कि इंडियन गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर ठीक नहीं किया है। जो भी कार्रवाई करेंगे उसे वह देख लेंगे और फिर पूरे परिवार को धमकी देते हुए हाथ पकड़कर उन्हें कुर्सी से जबरन खींच लिया। युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मेज पर लात मारी और तोड़फोड़ की। दफ्तर में रखे कागजात फाड़ दिए। डीआइओएस द्वितीय का कहना है कि उन्होंने बीते साल कोतवाली थाने में इंडियन गर्ल्स इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब उसी के इशारे पर कुछ लोगों ने आकर बखेड़ा करते हुए धमकी दी। फिलहाल इंस्पेक्टर कर्नलगंज विश्वजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक प्रयागराज मंडल का भी कार्यभार देख रहे हैं। उनका आरोप है कि गुरुवार शाम वह डाक्टर के पास दवा लेने के लिए गए थे। शाम करीब पौने पांच बजे एक अंजान नंबर से फोन आया और उस शख्स ने बताया कि दफ्तर में मौजूद है। जब वह पहुंचे तो पांच लोग कार्यालय के भीतर मिले। उन्हें देखते ही गाली-गलौज करने लगे। कहा कि इंडियन गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर ठीक नहीं किया है। जो भी कार्रवाई करेंगे उसे वह देख लेंगे और फिर पूरे परिवार को धमकी देते हुए हाथ पकड़कर उन्हें कुर्सी से जबरन खींच लिया। युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मेज पर लात मारी और तोड़फोड़ की। दफ्तर में रखे कागजात फाड़ दिए। डीआइओएस द्वितीय का कहना है कि उन्होंने बीते साल कोतवाली थाने में इंडियन गर्ल्स इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब उसी के इशारे पर कुछ लोगों ने आकर बखेड़ा करते हुए धमकी दी। फिलहाल इंस्पेक्टर कर्नलगंज विश्वजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
l कर्नलगंज थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस l विराेध करने पर दूसरे कर्मचारियों पर हमला करने का प्रयास