7th Pay commission: केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% मिल सकता है डीए, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?
नई दिल्ली. अगर आप केन्द्र सरकार के कर्मचारी (Government Employee) हैं तो आपको खुशखबरियां मिलने वाली हैं. आपकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी (Salary Hike ) होने वाली है.सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए जल्द ही बढ़ (Dearness Allowance – DA Hike) सकता है. अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन यह बढ़कर 34 फ़ीसदी हो सकता है.
जल्द मिल सकता है डीए एरियर
डीए बढ़ने के साथ कर्मचारियों को डीए एरियर भी मिल (DA Arrear Payment) सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के बकाये डीए पर एरियर नहीं दिया है. इसे जारी करने को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 26 जनवरी के आसपास इस मसले पर निर्णय ले सकती है. अगर सरकार डीए एरियर जारी करती है तो कर्मचारियों को अच्छी-खासी रकम मिल सकती है.
जानिए कब बढ़ेगा HRA
केन्द्रीय कर्मचारी हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए में बढ़ोतरी (House Rent Allowance – HRA Hike) की उम्मीद कर रहे हैं. जुलाई 2021 में डीए बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था. उस दौरान एचआरए भी रिवाइज हो गया था. अभी शहरी कैटेगरी के हिसाब से एचआरए की दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है. बीते अक्टूबर में सरकार ने डीए को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद से ही कर्मचारियों के एचआरए में बढ़ोतरी की उम्मीदें लगाई जा रही है.
गौरतलब है कि सरकार ने साल 2015 में एक मेमोरेंडम जारी कर कहा था कि एचआरए को बढ़ते डीए के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3 फीसदी का होगा.