परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश


प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब प्रतिकर अवकाश मिलेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिए जाने का आदेश दिया है। शिक्षक यदि अवकाश के दिन किसी भी कार्य से ड्यूटी करते हैं तो इसके बदले में उन्हें किसी भी कार्यदिवस पर अवकाश मिलना चाहिए। 



1973 से प्रतिकर अवकाश का नियम लागू है। लेकिन पिछले कुछ सालों से शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश नहीं मिल रहा था। इस बात को लेकर शिक्षक कई बार अफसरों से गुहार लगा रहे थे।