शिक्षा संस्थान में गड़बड़ी पर तत्कालीन डीआर निलंबित


विवाद

● अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत

● चार सदस्यीय कमेटी की जांच में आरोप सही मिले

कानपुर | संवाददाता

डॉ. सोनेलाल पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जूही का संचालन करने वाली संस्था डॉ. सोनेलाल पटेल शिक्षा संस्थान के चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स एण्ड फंड्स अरविंद कुमार उत्तम को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में वह डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में वित्त अधिकारी हैं। अपर जिलाधिकारी (भूअ) सत्येंद्र कुमार सिंह को विद्यालय का रिसीवर नियुक्त किया गया है।


संस्था व विद्यालय की स्थापना डॉ. सोनेलाल पटेल ने की थी। डॉ. पटेल की अविवाहित और सबसे छोटी पुत्री और केंद्र में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन अमन ने सीएम, पुलिस आयुक्त और डीएम को एक शिकायती पत्र भेजा। इसमें कहा गया था कि उनकी संस्था में सभी बहनें, उनके पति और माता के अलावा एकमात्र बाहरी व्यक्ति शिवराज सिंह संस्था के सदस्य थे। अमन ने आरोप लगाया कि जनवरी 2016 में तत्कालीन डीआर, कानपुर मंडल की मिलीभगत से एक फर्जी चुनाव कराया गया था।

.