चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और वाहन

चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और वाहन
वाराणसी: कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सरकारी वाहनों के वाहन चालकों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का फैसला किया है।


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर है। ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव की ड्यूटी में न लगाया जाए। ताकि वे निर्बाध रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। इसके अलावा सरकारी वाहनों व चालकों को भी चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से मिले निर्देश का पालन कराया जाएगा।

चुनाव ड्यूटी में मिल सकती है छूट
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि यदि सरकारी सेवा में पति-पत्नी दोनों कार्यरत हैं तो प्रार्थना पत्र के आधार पर एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने पर आयोग की गाइडलाइन के अनुसार विचार कर लिया जाए।