रोजगार सेवक निभाएंगे कैमरामैन की भूमिका, हर विधानसभा में गठित की गई टीमें

पंचायत में मनरेगा को संचालित करने वाले रोजगार सेवक चुनाव में कैमरामैन की भूमिका निभाएंगे। रोजगार सेवक पंचायत के कैमरों से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करेंगे। रोजगार सेवकों को एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम), एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) और वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम) में ये जिम्मेदारी दी गई है।


आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन न करने वाले व पैसा और शराब के बेजा इस्तेमाल को रोकने के लिए एफएसटी व एसएसटी टीम का गठन कर दिया गया है। इन टीमों में वीडियोग्राफी के लिए भी रोजगार सेवकों को शामिल किया गया है। किसी तलाशी अभियान के दौरान या शिकायत मिलने पर टीम के मौके पर पहुंचने से लेकर कार्रवाई तक यह पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करते हैं।

हर विधानसभा में गठित की गई टीमें

राजधानी की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी टीम का गठन हो गया है। इस कार्य के नोडल व एडीएम (पूर्वी) केपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी व वीएसटी की तीन-तीन टीमों का गठन किया गया है।