महामारी में स्कूल बंद रखने का अब औचित्य नहीं, मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा। कहा कि कोविड महामारी में स्कूल बंद रखने का अब कोई औचित्य नहीं है। वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल एजूकेशन डायरेक्टर जैमे सावेदा की सलाह का उद्धरण दिया, जिसमें उन्होंने स्कूलों को बंद न करने को कहा है।


स्कूल संचालकों ने कहा अगर नई लहरें आती हैं तो वो भी स्कूलों को बन्द करना अन्तिम उपाय होना चाहिए। संचालकों ने कहा कि एजूकेशन डायरेक्टर की टीम एजुकेशन सेक्टर पर कोविड-19 के प्रभाव पर नजर रख रही है और इसका कोई सबूत नहीं है कि स्कूल खोलने से केसेज में बढ़ोत्तरी हुई है। उनके अनुसार कोरोना संक्रमण का स्कूलों को खोलने या बंद करने से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी कहा कि रेस्तरां, बार और शॉपिंग मॉल को खुला रखने और स्कूलों को बंद रखने का कोई मतलब नहीं है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन तिवारी, सचिव महेन्द्रानन्द जायसवाल, दुर्गेश सिंह, आनन्द गुप्ता, अंकुर गुप्ता, नसीम अख्तर, नीरज तिवारी, इरफानुल्लाह आदि मौजूद रहे।