इस जिले में आज रहेगा अवकाश, जानिए क्या है कारण

बदायूं: जिलाधिकारी द्वारा जिले में 16 अप्रैल का अवकाश घोषित किया गया है चलिए आइए पढ़े पूरी खबर तथा जाने की किस वजह से अवकाश घोषित किया गया है 



जनपद बदायूँ में मैनुअल आफ गर्वनमेन्ट आर्डस (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा- 247 सी० की व्यवस्था अनुसार दिनांक 19-3-2022 को स्थानीय होली अवकाश घोषित किया गया था। शासन की उक्त विज्ञप्ति के आलोक में दिनांक 19-3-22 को स्थानीय होली अवकाश के स्थान पर 16-4-2022 (शनिवार) को चैत्र शुक्ल (ईस्टर सैटरडे) जोकि सार्वजनिक अवकाश तालिका में निर्बन्धित अवकाश घोषित है, को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। इस स्तर तक अवकाश सारिणी वर्ष 2022 संशोधित समझी जाये ।