लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी निशाने पर, होगी समीक्षा

 प्रयागराज : योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर हर विभाग की कार्यप्रणाली दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। निष्पक्ष व त्वरित कार्यप्रणाली लागू करने का निर्देश दिया गया है। विशेष जोर इस पर है कि फाइलें तीन दिन से अधिक समय तक लंबित न रहने पाएं। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय में सिटीजन चार्टर लागू करके फाइलों को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश जारी किया गया है।




 निदेशालय में विभागवार कार्यो की समीक्षा की जाएगी। हर विभाग में फाइलों को निस्तारित करने की रफ्तार की पड़ताल होगी। इसके जरिये अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा होगी। बेवजह फाइलें लंबित करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार मुक्त-त्वरित निष्पादन पर जोर दिया जा रहा है। जो लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।