शिक्षा विभाग में वरीयता पर होंगे ऑनलाइन तबादले, सरकार के निर्देश पर योजना तैयार कर रहे बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग


लखनऊ। बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के वरीयता के आधार पर ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के निर्देश पर तीनों विभागों ने ऑनलाइन तबादले की योजना तैयार करनी शुरू कर दी है।


प्रदेश सरकार ने तबादलों में पारदर्शिता के लिए बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के वरीयता आधारित ऑनलाइन तबादले के निर्देश दिए हैं। वरीयता निर्धारित करने के लिए तीनों विभागों की ओर से तबादला नीति तैयार की जाएगी। इस नीति में शैक्षिक कामकाज के साथ अलग-अलग श्रेणी के अंक निर्धारित किए जाएंगे। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। विभाग की ओर से तैयार पोर्टल के जरिये आवेदन पत्रों के सत्यापन के साथ उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा। सरकार की ओर से निर्धारित संख्या के अनुसार पोर्टल से ही ऑनलाइन तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।