अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नहीं निभाया कर्तव्य
एटा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। छह अप्रैल को अंग्रेजी विषय को परीक्षा में बेसिक के 13 शिक्षक लापरवाही बरतते हुए अनुपस्थित रहे। बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बोर्ड परीक्षा केंद्र टीडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा कराने के लिए छह अप्रैल को ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय नगला डाड़ी में तैनात शिक्षिका देवी, राया में यतेंद्र कुमार, विजयदेपुर में ममता नगला ज्ञान के सोनवीर, कुर्दशाहापुर के अमर सिंह, नगला सवित की सोमन गुप्ता और नगला बधा के शिक्षक भानुप्रताप सिंह अनुपस्थित रहे।
वहीं, मुन्नी देवी इंटर कॉलेज धुमरी परीक्षा केंद्र पर कंपोजिट विद्यालय सखोपुर में तैनात रमेश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार, परीली की सपना श्रीवास्तव, उमावि नगला सुंदर के श्यामवीर सिंह व मोहल्ला मलूम जैथरा में तैनात उत्कर्ष दीक्षित व त्रिभुवन नारायण मिश्रा ड्यूटी करने नहीं पहुंचे। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरती है। इसके चलते सभी का एक दिन का वेतन रोका गया।