स्कूल में दो छात्र मिले कोरोना पाज़िटिव, तीन दिनों के लिए स्कूल बंद, आनलाईन चलेगी क्लास


गाजियाबाद: जिले के एक निजी स्कूल school में दो छात्रों के कोरोना Corona संक्रमित मिलने के कारण स्कूल school को तीन दिनों Days के लिए बंद close कर दिया गया है। स्कूल school को प्रबंधन की ओर से सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है।साथ ही प्रबंधन ने स्कूल school के बच्चों के अभिभावकों को भी इस बारे में जानकारी information दे दी है।





जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल school में नौवीं और तीसरी कक्षा के दो छात्र कोरोना Corona संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में स्कूल school की ओर से 11-13 अप्रैल April तक स्कूल को बंद close कर दिया गया है। स्कूल school की ओर से अभिभावकों को तीन दिन तक आनलाइन Online क्लास चलाने का संदेश भेजा गया है। संक्रमितों में एक छात्र इंदिरापुरम व एक नोएडा का रहने वाला है।