38 केंद्रों पर स्टाफ नर्स की परीक्षा आज , 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा-2017 प्रदेश के दो जिलों प्रयागराज और लखनऊ के 38 केंद्रों में 10 अप्रैल को होगी। पहली बार यह परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा एक सत्र में सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए मूल विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया गया था।


आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2017 थी। चयन प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अंबुज कुमार एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित आदेश द्वारा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। चयन से संबंधित एक अन्य रिट याचिका राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोग ने भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर 21 जनवरी 2022 को पुनर्विज्ञापन जारी कर नए सिरे से आवेदन लिया था।