शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

इटावा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया और पूर्व सांसद रघुराज सिंह शामय रहे। विशिष्ट अतिथि केवलानंद स्कूल के प्रबंधक रोहन सिंह थे। यहां 150 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक का समाज में सर्वोच्च स्थान है। उसे आदर्श के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करना चाहिए।






रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि शिक्षक ही किसी भी समाज को आगे ले जाता है।

शिक्षक सेमिनार के प्रमुख ट्रेनर पान कुंवर इंटरनेशनल कॉलेज के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने सभी शिक्षकों को यह बताया कि शिक्षक क्या है? उसके दायित्व क्या है? उसका आचार विचार व्यवहार कैसा होना चाहिए, भाषा कैसी होनी चाहिए इससे पूर्व प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।