डीएलएड :15 जून के बाद से आवेदन


प्रयागराज,। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड पूर्व में बीटीसी) में 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए 15 जून के बाद से आवेदन लेने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने नए सत्र में प्रवेश की समय सारिणी भेज दी है।

शासन से मंजूरी के बाद आवेदन लिए जाएंगे। प्रवेश पूर्व की तरह शैक्षणिक गुणांक के आधार पर मिलेगा। पिछले सत्र में डीएलएड की कुल 218300 सीटों में से 96134 ही भरी जा सकी थी। 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद डीएलएड की तरफ अभ्यर्थियों का रुझान कम हुआ है।