बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान! सभी शिक्षक लेकर आए एक-एक क्विंटल भूसा, संगठन ने जताई आपत्ति


 बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान! सभी शिक्षक लेकर आए एक-एक क्विंटल भूसा, संगठन ने जताई आपत्ति 

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के संत कबीर नगर जिले के सरकारी प्राइमरी primary school और अपर प्राइमरी स्कूलों school में पढ़ाने वाले शिक्षकों teachers को अब 1-1 क्विंटल भूसा इकट्ठा करना होगा. यहां के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA दिनेश कुमार ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारी BIO को आदेश जारी किया है. आदेश में साफ लिखा है कि प्रति शिक्षक एक क्विंटल भूसा मंडी समिति खलीलाबाद पर उपलब्ध कराएगा. सभी खंड शिक्षा अधिकारी BIO को भी योगदान करने को कहा गया है. इसको लेकर शिक्षक Teacher संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है. शिक्षकों का कहना है कि उनका काम पढ़ाना है. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. पढ़ाई के अलावा सभी काम कराए जा रहे हैं.






दूसरे जिलों में भी आ रहे हैं इस तरह के आदेश 


इसी तरह का एक पत्र बीते दिनों जिला जालौन के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव की ओर से भी जारी किया गया था. इसमें शिक्षकों teachers को ग्राम पंचायत स्तर पर स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रयों में गोवंशों के लिए भूसा दान यात्रा निकालने के लिए कहा गया था. इस भूसा दान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों primary school में पढ़ाने वाले शिक्षकों teachers को जिम्मेदारी देने की बात कही गई