यूपी की इन महिलाओं को मिलेगी पुरानी पेंशन, जानें कितने लोगों को मिलेगा लाभ


कानपुर। :कोरोना के दौरान पति को खोने वाली महिलाओं के लिए पुरानी पेंशन पाने का रास्ता साफ हो गया है। नियमानुसार नई पेंशन की धनराशि सरेंडर करने के बाद ही पुरानी का लाभ मिल सकता है पर विभाग ने इसके लिए कोई खाता ही नहीं बनाया था।






इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित ने अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला से की। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने खाता संख्या जारी कर दी है।नई पेंशन स्कीम को लेकर काफी विसंगतियां हैं। इन्हें धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है। प्रदेश में करीब 250 ऐसे शिक्षकों की कोविड के दौरान मौत हो गई जो नई पेंशन स्कीम में आते थे। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने मंगलवार शाम आदेश जारी कर चालू खाता संख्या जारी कर दी। हरिश्चंद्र दीक्षित ने बताया कि नगर समेत पूरे प्रदेश में ऐसे प्रकरण बड़ी संख्या में थे जिन्हें अब तक लाभ नहीं मिल पा रहा था।