आठ ब्लॉक के 250 प्राइमरी विद्यालयों को मिलेंगे लैपटॉप, बच्चों को तकनीकी रुप से दक्ष बनाने के लिए विशेष पहल


वाराणसी। प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन- प्रशासन की ओर से उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। बच्चों को कंप्यूटर गेम के जरिये गणित और विज्ञान जैसे जटिल विषयों में रुचि पैदा करने के लिए एप से पढ़ाई कराने की पहल की जा रही है। दूसरी ओर डिजिटल साक्षरता से जोड़ने के भी प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में अब जिले के आठ ब्लॉक व नगर क्षेत्र के 250 विद्यालयों में लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। इन लैपटॉप पर अभ्यास कर बच्चे इन्हें चलाना सीखेंगे। सरकारी विद्यालयों के भवनों के






जीर्णोद्धार के साथ ही अब यहां अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों जैसी सुविधाएं दिलाने की तैयारी है। इसके तहत स्मार्ट क्लास रूम बनाने, प्रोजेक्टर से पढ़ाई कराने के साथ ही डिजिटल ब्लैक बोर्ड भी लगवाए जा रहे हैं। शिक्षकों को पढ़ाने के साथ ही इसके प्रयोग के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है। सीडीओ अभिषेक गोयल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी थी, जहां तकनीकी रूप से दक्ष शिक्षक व अनुदेशक हैं। बुधवार को बीएसए ने मुख्य विकास अधिकारी को विद्यालयों की सूची प्रेषित कर दी है। अब जल्द इन विद्यालयों में लैपटॉप मुहैया कराए जाएंगे। स्कूलों में लैपटॉप मिलने के बाद बच्चे उन पर कंप्यूटर से जुड़े पाठ्यक्रमों की शिक्षा लेंगे। उन्हें लैपटॉप पर अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग भी सिखाई जाएगी। ताकि वह आवेदन

पत्र भर सकें, एमएस वर्ड में छूट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकें। एमएस पेंट के जरिये चित्रकारी भी सीख सके।