कई और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दान : CM


कई और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दान

प्रयागराज। । पहले मुख्यमंत्री के कहने पर शहर की बहुत सारी मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतार लिया गया। अब अतिरिक्त बचे इन लाउडस्पीकरों को स्कूल, कॉलेजों, मदरसों आदि को दान देने का सिलसिला चल रहा है।


शहर में ऐतिहासिक चौक जामा मस्जिद, रोशनबाग, करेली, वसियाबाद, नूरुल्ला रोड, शिया मस्जिद समेत करीब 20 मस्जिदों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतार दिए गए थे। बाद में सीएम ने कहा कि इन लाउडस्पीकरों को दान दे दिया जाए। इसके बाद मस्जिद कमेटियों, पेश इमामों ने पुलिस अधिकारियों को सूचित कर लाउडस्पीकरों को दान देना शुरू कर दिया है। अब तक दस से अधिक मस्जिदों के लाउडस्पीकर दान दिए जा चुके हैं। कई और मस्जिदों के मुतवल्लियों ने स्कूलों के संचालकों से लाउडस्पीकर लेने को कहा है। बहादुरगंज दायरे की शाही मस्जिद से उतारे गए अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को नूरजहां बालिका इंटर कॉलेज को दिया गया। करेली की मस्जिद से उतरे लाउडस्पीकर को करेली के प्राइवेट कान्वेंट स्कूल को दिया गया। अकबरपुर और चकिया से उतरे लाउडस्पीकर एक मदरसे और स्कूल को दान दिए गए। कल्याणी देवी मंदिर के अध्यक्ष सुशील पाठक आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार कल्याणी देवी मंदिर के दो लाउडस्पीकरों को महंत द्वारा प्रो. दुर्गा प्रसाद शास्त्रत्त्ी विद्यालय दारागंज को सौंपा गया

.