16 से खुलेंगे स्कूल यूनिफार्म में ही आएं छात्र, शिक्षा महानिदेशक ने दिए निर्देश


16 से खुलेंगे स्कूल यूनिफार्म में ही आएं छात्र



उन्नाव। परिषदीय स्कूल गुरुवार 16 जून से खुल जाएंगे। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र यूनिफार्म में ही स्कूल आए। इसके लिए उनके खाते में रुपये भेजे जा चुके हैं। बीईओ स्तर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की राशि का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।

16 से 25 जून तक ब्लॉक स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की बैठक होगी। इसमें स्कूल की सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 30

जून तक शिक्षक संकुल की बैठक होगी। इसमें अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित शारदा पोर्टल व विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की समवेशी शिक्षा के लिए संचालित समर्थ ऐप पर सूचना दी जाएगी।


बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले बीईओ को डीबीटी का सत्यापन पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों को यूनिफार्म में ही स्कूल बुलाया जा सके।