परिषदीय स्कूलों में लगेंगे रेन वाटर हावेस्टिंग सिस्टम


लखनऊ : वर्षा के जल का संरक्षण शहरों के बड़े भवनों तक ही सीमित नहीं रहेगा, वल्कि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में भी अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की तैयारी है।यह पहल आइसीआइसीआइ फाउंडेशन ने की है ।इसके लिए पांच जिले बांदा, चित्रकूट, बाराबंकी, सीतापुर व वाराणसी भी चिन्हित कर लिये गए हैं, वहां के 100 प्राथमिक विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना है, निर्देश है कि डार्क एरिया में स्थित विद्यालयों को ही चयनित करें.