27 August 2022

शिक्षिकाओं से छेड़छाड़ व मारपीट प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई व लापरवाह पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की मांग




मामले ने तूल पकड़ा:-  कांधला शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित पक्ष कई लोग सोमवार को निष्पक्ष कार्रवाई व लापरवाह पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की मांग को लेकर एसपी से मिले। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।






श्री जन्माष्टमी की रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाइक सवार युवकों ने दो शिक्षिकाओं और एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। रविवार को प्रकरण में आरोपी युवकों के परिजनों ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी और शासन से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। जिसके चलते प्रकरण तुल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को पीड़ित शिक्षिका के पक्ष से कई लोग कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी अभिषेक झा से मिले। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मी को हटाए जाने की माग की। वहीं, एसपी ने इस संबंध में सभी लोगों को पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। सवाद