प्रधानाध्यापक की पत्नी की मौत, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी




बालेनी मनीकलां गांव में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।


मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी प्रेम सिंह ने धाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी प्रियंका की शादी मवीखुर्द निवासी गुलबीर के साथ हुई थी जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में मुख्याध्यापक हैं। प्रेम सिंह ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



उधर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने और शव का अंतिम संस्कार किया जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का अंतिम संस्कार हो चुका है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई। मृतका के पिता की शिकायत पर जांच की जा रही है। इसमें जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।