मलपुरा धनौली स्थित निजी स्कूल में कक्षा दो के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे बच्चे का सिर फूट गया। बदन पर पिटाई के निशान बन गए। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया है।
मलपुरा के नगला भगत गांव निवासी साहब सिंह का पुत्र मीतेश कक्षा 2 का छात्र है। परिजन ने पुलिस की बताया कि बुधवार मीतेश स्कूल गया था। ड्रेस कोड की टी शर्ट नहीं पहनकर आने पर स्कूल के शिक्षक को गुस्सा आ गया। उसने छात्र की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद स्कूल का एक स्टाफ बच्चे को घर पहुंचा गया। बच्चे के सिर से खून बहता और शरीर पर चोट के निशान देख परिजन सन्न रह गए मीतेश की मां बेबी की शिकायत पर पुलिस ने पायल छात्र को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रेस कोड का आरोप गलत है। बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था