08 September 2022

सीबीएसई ने12वीं के कंपार्टमेंट नतीजे घोषित किए

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित कर दिए। छात्र परीक्षा में अपना प्रदर्शन
https//cbseresults.nic.in और https//cbse.gov.in पर देख सकते हैं। स्कोर कार्ड ऐप-उमंग https//web.umang.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं। कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की गई थी।


जिन छात्रों को मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया था, लेकिन वे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते थे, उनका परिणाम भी घोषित किया गया।