अध्यापकों पर छात्र को पीटने का आरोप

 

खेसरहा थाना क्षेत्र के विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में पढ़ने वाले छात्र की तीन शिक्षकों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई से छात्र को गंभीर चोटें आई है। पीड़ित छात्र के पिता ने खेसरहा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


इस कॉलेज में आदित्य पांडेय पुत्र संतोष पांडेय इंटरमीडिएट का छात्र है। पिता के मुताबिक, वह सोमवार की विद्यालय गया था।


मंगलवार को भी विद्यालय पहुंचा था। यहां बिना किसी वजह के विद्यालय के शिक्षकों ने उससे दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। जब बेटे ने आग्रह किया और गलती पूछी तो तीन शिक्षक एक साथ उस पर टूट पड़े। वे तब तक उसे डंडे और घूसों से पीटते रहे, जब तक कि वह गिर नहीं गया उनकी पिटाई से आदित्य के शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं। कई स्थानों पर डंडे के निशान है और सूजन भी आ गई है। पिता ने खेसरहा थाने में तहरीर देकर कैस दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में एसओ खेसरहा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर भी मिली है। जांच करके उचित कार्रवाई की  विकास इंटर कॉलेज खेसरहा के प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह का कहना है कि कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे। शिक्षकछुड़ाने गए तो आदित्य पांडेय शिक्षकों से उलझ गया था शिक्षकों ने तमाचा लगाकर उसे घर भेज दिया जाएगी।