चार खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया


 महराजगंज। जिलाधिकारी सत्वेंद्र कुमार के निर्देश पर बीएसए ने चार खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र परिवर्तित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि धानी के खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार की लक्ष्मीपुर का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। लक्ष्मीपुर में तैनात हेमवंत



कुमार मिश्रा की धानी ब्लॉक का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं, मुख्यालय पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा को बृजमनगंज में तैनाती दी गई है।

बृजमनगंज मे तैनात शिवकुमार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बनाया गया है। सभी को नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुए शैक्षिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में योगदान देने को कहा गया है।