उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) की उत्तर कुंजी गुरुवार देर रात रात जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्विधान जायसवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी तिथि वार साइट पर दी गई जानकारी के आधार पर उत्तर कुंजी को देख सकते हैं। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा के बारे में आयोग जल्द ही सूचना देगा।