लखनऊ। राज्य सरकार गोद देकर आंगनवाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाएगी। सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शैक्षिक संस्थाओं से गोद लेकर आर्दश आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की अपेक्षा की है। राज्यपाल ने भी इनको 24 प्रकार की शिक्षा से संबंधित सामग्रियों की किट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। इसलिए डीएम की अनुमति से आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे।