तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण व पुरानी पेंशन बहाली की मांग


लखनऊ। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किए जाने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। यही नहीं उन्होंने इसको लेकर शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ से जुड़े शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर धरना दिया।






 संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह की मौजूदगी में शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का रुका हुआ वेतन तत्काल जारी किया जाए। इसके साथ ही शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा व सम्मानजनक मानदेय देने की मांग उठी। सरकार पर लंबित अवशेषों का जल्द भुगतान किए जाने व शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को संज्ञेय अपराध के दायरे में लाने की भी मांग शिक्षकों ने की।