सीएम अभ्युदय योजना के 43 अभ्यर्थी पीसीएस में सफल


लखनऊ, प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों में से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, जिला पंचायती राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, सब रजिस्ट्रार, नायब तहसीलदार सहित 43 पदों में यूपीपीसीएस परीक्षा-2021 के परिणाम में सफलता पाई है।


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित के किया गया, जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सके। राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़ के प्रभारी रिंकू सिंह राही के प्रयास से सबसे अधिक सफलता हापुड़ केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों को प्राप्त हुई है, जिसके लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण द्वारा सराहना भी की गई।