12 October 2022

अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अधीन होगा !


अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी डीजी के अधीन होगा!

अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी महानिदेशक के अधीन होगा। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच बेहतर समन्वय के लिए प्रदेश सरकार इसकी तैयारी कर रही है। जल्द कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सभी के लिए शिक्षा परियोजना, एससीईआरटी, मिड-डे मील और वैकल्पिक शिक्षा एवं साक्षरता निदेशालय के अलग-अलग निदेशक होते हैं। करीब तीन साल पहले स्कूल शिक्षा महानिदेशक का पद सृजित किया गया था। माध्यमिक शिक्षा को छोड़कर बाकी सभी निदेशालयों में एक आईएएस की तैनाती की गई। अभी विजय किरण आनंद महानिदेशक, स्कूल शिक्षा हैं।