प्रयागराज जिले के राजापुर में रहने वाली बीटीसी की छात्रा ने मम्मी-पापा आई लव यू लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। राजापुर में इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची कैंट पुलिस को छाबनीन में सुसाइड नोट मिला। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की गई।
हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी राज कुमार यादव परिवार के साथ राजापुर में रहते हैं। उनकी तीन बेटियों में दूसरी सावित्री बीटीसी की छात्रा थी। सोमवार रात वह खाना खाकर ऊपर वाले कमरे में चली गई। मंगलवार सुबह जब वह नीचे आई तो परिजन ऊपर पहुंचे। वह कमरे में फांसी पर लटकी मिली। इस घटना के बाद परिजन फफक पड़े। कैंट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को छानबीन में पता चला कि पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में थी। इसी कारण से जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि मम्मी पापा मुझे माफ कर दीजिए। इसमें किसी की गलती नहीं है। बस डिप्रेशन की शिकार हो गई हूं। आज या किसी और दिन नहीं रहूंगी। आप लोगों के रहते हुए भी हम अकेले हो गए हैं। बहुत लड़े लेकिन हार गए। लव यू मम्मी-पापा।