1434 डॉक्टर-स्टाफ की होगी भर्ती


मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्टाफ के 1434 नवीन सृजित पदों पर भर्ती होगी। इनमें 734 पद नियमित और 700 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।


प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मानकों के अनुसार 16 सितंबर 2021 को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में पद सृजन के लिए मानकों का निर्धारण किया था।

इसके अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की ओर से 28 सितंबर 2022 को पद सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।